गैर कानूनी धंघा करने वालों से सख्ती से निपटें -पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह

डबवाली व कालांवाली के पुलिस अधिकारियों की ली बैठक 
डबवाली न्यूज़ डेस्क 
जिला भर में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाए तथा गैर कानूनी धंधा करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें ।उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे आयोजित डबवाली व कालांवाली डिविजन के डीएसपी, थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारियों की बैठक के दौरान दिये । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थानों में फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों की प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करें तथा उन्हे शीघ्र अति शीघ्र न्याय दिलवाने का प्रयास करें । उन्होने कहा कि महिलाओं के विरुद होने वाले अपराधों को गंभीरता से ले और तुरंत कार्यवाही करें । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों से कहा की नशा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाए तथा विभिन्न प्रकार के नशा बेचने वालो की जन सहयोग से सुचना प्राप्त कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही कि जाए । उन्होने कहा की विभिन्न मामलों में वाछिंत आरोपियों की धर पकड़ तेज की जाए तथा अदालतों में चल रहे विभिन मुकदमों की बेहतर ढंग से पैरवी की जावे ताकि अपराध करने वाला व्यक्ति किसी भी सुरत में सजा से न बच पाए । पुलिस अधीक्षक ने मिटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारियों से उनके थाना की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली तथा लबिंत मामलों को शीघ्र निपटाए के निर्देश दिए । इस अवसर पर डबवाली व कालांवाली डिविजन के सभी पुलिस अधिकारी मौजुद रहें । 
Source Link - Press Release

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई